Home >> Vastu Consultation
वास्तु शास्त्र एक ऐसा पुरातन विज्ञान है जिसे बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता। ऐसे कई सारे उदाहरण है, जिसमें कुंडलिया सामान्य होने के बावजूद भी कई सारे लोगों ने बहुत ज्यादा प्रगति की है, और जब उन प्रगति के रहस्यों को खोजा गया तो यह पाया गया कि वह जिस घर में रहते हैं उस घर का वास्तु बेहद शुभ था।
वास्तु शास्त्र में बहुत सारी चीजों का अध्ययन किया जाता है जैसे भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन कैसे किया जाए, भवन किस आकार और किस दिशा में बनाया जाए, शिलान्यास कैसे किया जाए, फ्लैट किस प्रकार से सिलेक्ट किया जाए, घर का इंटीरियर कैसा, हो एक्सटीरियर कैसा, हो रंग कैसे हो, और भी बहुत सी बातें वास्तु शास्त्र में ध्यान रखी जाती है।
विश्वास माने की वास्तु शास्त्र के माध्यम से आपका और आपके घर में रहने वाले सदस्यों का स्वास्थ्य, प्रेम, सफलता, धन, प्रतिष्ठा, भाग्य बेहद सुलभ और आसान हो जाता है।
वास्तु शास्त्र के कारण ही समस्त ब्रह्मांड सुख, वैभव और समृद्धि प्राप्त करता है।
दिए गए WhatsApp नंबर पर या फिर लिंक पर क्लिक करके अभी विश्वप्रसिद्ध ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री डॉ गौरव गीते से वास्तु परामर्श की प्रक्रिया और फीस जाने।
More Services Offered by VS Astrology
Navigation
Copyrighted to VS Astrology – Dr. Gaurav Gite
Connect on WhatsApp